

What causes autism in the brain? जैसे कि हमने पहले भी बताया है कि ऑटिस्म होने का कोई एक कारण नहीं है, ऑटिस्म के कई कारण हो सकते है। ऑटिस्म का सीधा संबंध दिमाग़ से होता है क्योंकि ऑटिस्म एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जिस में के बच्चा बाकी बच्चों के मुकाबले हर चीज़ में पीछे रह जाता है, फिर चाहे बातचीत करना हो, आपस में खेलना हो, मस्ती करनी हो, अपने मन की बात मम्मी पापा से करना हो या और भी बहुत कुछ।
We hate spam too.