
आज हम बात करेंगे की VIRTUAL AUTISM क्या होता है? ...

आज हम बात करेंगे की VIRTUAL AUTISM क्या होता है? Virtual autism- जब 1½ से 2 साल के बच्चे को हम बहुत ज्यादा TV या mobile phone देखने के लिए दे देते है तब हमे लगता है कि चलो कम से कम बच्चा टिक कर एक जगह बैठा तो है। पर बहुत ज्यादा screen exposure की वजह से virtual autism होता है। जिसमे सबसे ज्यादा बच्चे को speech delayed की problem होती हैं । बच्चा TV और mobile की दुनिया में ही खो जाता है। वो actual दुनिया और virtual दुनिया में फर्क नहीं कर पाता है। TV/mobile में वो जो भी देखता है या सुनता है उस चीज़/word ko अपनी दुनिया में कैसे कहाँ और क्यों use करना है यह बात उसको समझ नही आती है । ज्यादा TV/mobile से उनके brain development पर असर पड़ता है। • Hyper activity • Lack of attention • Lack of playing interesting activities • Lack of communication • Social interaction • Poor cognitive ability यह सभी virtual autism के symptoms हैं। यदि आप अपने बच्चे को TV या mobile से दूर करने की कोशिश करेंगे तो irritate महसूस करने लगेगा और साथ ही hyper-active हो जाता है फिर वह या तो खुद को मारेगा या आपको या फिर चीजे तोड़नी शुरू कर देगा। अब हम आपको बताएंगे कि ऐसे बच्चो के साथ घर पर कैसे deal करे। 1) उनको physically activity करने के लिए दे। 2) बच्चे के साथ ज्यादा time spend करे। 3) अपने बच्चे के साथ उसको age के according board game खेले या रात में उनको stories सुनाए । 4) new born से 2 year तक को mobile बिलकुल भी न दे। उसके बाद भी एक time limit schedule करे जैसे कि 30/40 mins per day पर इससे ज्यादा नहीं। 5) उसको park लेकर जाए cycling, swimming, running, rope jumping या picnic पर जाए। आप अपने बच्चे में काफी हद तक improvement देख पाएंगे।
Keywords
Subscribe for latest offers & updates
We hate spam too.
 