

Stammering को सरल भाषा में हकलाना कहते हैं, यह एक तरह का speech disorder होता है, जिसमें person बोलने मे hesitation feel करता है क्योंकि जब भी वो बोलने लगता है तो कुछ words ऐसे होते है जिसे वह Repeat कर-कर के बोलता है जैसे क - क - क - क - कबूतर । फिर ऐसे करते है उसकी आदत बन जाती है। जिसको सही time पर therapy न मिलने से Problem बढ़ सकती है। ऐसे में आप को therapy करवाना जरूरी है। Stammering एक Common problem है जो दुनिया की लगभग 1% population को effect करता है कई बीमारीया आपको आपकी family से मिलती जिसमे हकलाना भी शामिल होता है। यह एक genetic problem बन गई है। जिनको यह problem होती हैं, उनको mentally बहुत stress रहता है। जैसे कि डर, घबराहट अपने आप को दूसरों से कम समझना। ऐसे में therapy करना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में cognitive behavior therapy की मदद लेनी चाहिए ।
We hate spam too.