

आज हम बात करेगे Sensory processing disorder के बारे मे जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है कि जो autistic child होते है उनको सबसे ज्यादा जो problem होती है वो होती है उनके senses को लेकर बहुत सारे parents की यह complaints होती है कि हमारा बच्चा सारा दिन टिकता नहीं एक जगह वो बैठता नही है अगर हम उसे बाहर लेकर जाते है तो वह वहा पर comfortable महसूस नही करता जिसके चलते हमे भी वापिस आना पड़ता, सारा दिन हमारे बच्चे को कुछ न कुछ करने के लिए activities चाहिए होती है जैसे कि ज्यादातर लोगों को पता है कि किसी भी human being के 5 senses होते है - smell, touch, taste, see, & hear इसके इलावा हमारे 2 और sense होते है इनमे से एक होता है vestibular sense यह एक system होता है हमारे Ear के अंदर जो inner canal होती है जिसको vestibular system कहते है इस vestibular system से हमे अपना Balance और position पता चलता है इसके इलावा एक बहुत ही major sense होता है जिसको हम proprioception कहते है इस sense से हमे यह पता चलता है कि हमारे सीधे खड़े रहने का सही position क्या है , हमारे बैठने का position, ऐसी ही बहुत सारे Physically posture के बारे मे पता चलता है कि गलत क्या है और सही क्या है यह जो Sensory processing disorder है वो हर उस बच्चे मे पाया जाता है जो autistic child होता है कई बार ऐसा भी होता है कि बच्चे को कोई न कोई sensory issue होता है पर वो autistic child नही होता है Sensory processing disorder किसी भी बच्चे को हो सकता है जैसे कई बच्चे एक ही texture के cloths wear करते है, कई बच्चे woolen नही पहन सकते ऐसे ही और सारे Problems होती है जो sensory processing से जुड़ी हुई होती है इन सभी Problems को दूर करने के लिए sensory Integration therapy की जाती है जिसमे की बच्चे को कुछ Exercise, massage और therapies से बच्चे मे improvement आने लगता है |
We hate spam too.