

संगीत एक गाने की कला है जिसका मकसद ये होता है की तन और मन दोनों को एक साथ एक आनंद (happiness)और सुकून (relax) में लाना। जिंदगी में सुकून तब मिलता है जब हमारे सभी काम हमारे मन के अनुसार होते हैं तो संगीत आपको खुश कर सकता है, आपको एक अलग दुनिया में ले जा सकता हैं क्यों की संगीत में ऐसी शक्ति (energy) है जो हमने मन (mind)और दिमाग(brain) दोनों को कंट्रोल कर सकती हैं। पहले का जमाना ये हुआ करता था की उस समय संगीत (music) और नृत्य (dance) पर बच्चों को सिखाया जाता था क्यों की संगीत सीखना और सुन ने से ये हमारे दिमाग और मन दोनों को स्थिर (stable) करती है जिस से हम सही और गलत में पहचान करना सीख जाते है। संगीत आपके बच्चे को अंदर और बाहर खूबसूरती से ठीक कर सकता है। एक शोध (research) से ये पता लगाया गया है की जब बच्चा का विकास(growth) हो रहा होता है तो यदि उस समय बच्चे को यदि माँ अपनी आवाज़ में गाना सुनाती है तो इसका असर बच्चे पर बहुत अच्छा होता है। https://www.facebook.com/hopespeechtherapyldh
We hate spam too.