

☑ क्या आपका बच्चा भी 𝘿𝙚𝙫𝙚𝙡𝙤𝙥𝙢𝙚𝙣𝙩𝙖𝙡 𝙙𝙚𝙡𝙖𝙮 है ? और बच्चे 𝙙𝙚𝙫𝙚𝙡𝙤𝙥𝙢𝙚𝙣𝙩𝙖𝙡 𝙙𝙚𝙡𝙖𝙮 क्यों होते हैं ? ✅ 𝘿𝙚𝙫𝙚𝙡𝙤𝙥𝙢𝙚𝙣𝙩𝙖𝙡 𝙙𝙚𝙡𝙖𝙮 का मतलब है , कि बच्चा चलना नहीं सिखा है , बैठना नहीं सीखा है , या उसने अभी तक बोलना शुरू नहीं किया है । तो समझने में आपको काम लग रहा है । पीछे लग रहा है । तो उसेसे चीजों के लिए देरी नहीं करनी चाहिए। क्योंकिकि अगर उसको खुद ही करना होता , और आपको लगता है । कि वह खुद ही 𝙖𝙜𝙚 के साथ कर लेगा । तो वह 𝙙𝙚𝙡𝙖𝙮 जाता ही नहीं । 𝙬𝙖𝙞𝙩 करने से क्या 𝙥𝙧𝙤𝙗𝙡𝙚𝙢 होगी। तो आप 𝙬𝙖𝙞𝙩 करते रहोगे । कि वह खुद कर लेगा, या वह इतनी जल्दी , या कुछ कर नहीं पाएगा । तो वह इतनी देर में और 𝙙𝙚𝙡𝙖𝙮 चला जाएगा , और इन सब का असर उसके 𝙖𝙘𝙖𝙙𝙚𝙢𝙞𝙘 पर असर पड़ेगा । तो इसलिए थोड़ा भी उसको लगे । कि यह पीछे जा रहा है । तो आप किसी 𝙩𝙝𝙚𝙧𝙖𝙥𝙞𝙨𝙩 के पास ले जाए। और उनसे बात करें , ताकि बच्चा जो है । ज्यादा 𝙙𝙚𝙡𝙖𝙮 न जाए। ☑ अब बच्चे 𝙙𝙚𝙫𝙚𝙡𝙤𝙥𝙢𝙚𝙣𝙩𝙖𝙡 𝙙𝙚𝙡𝙖𝙮 क्यों होते हैं ? ✅ जो बच्चे मोबाइल ज्यादा देखते हैं। उन बच्चों में 𝙖𝙪𝙩𝙞𝙨𝙢 की 𝙥𝙧𝙤𝙗𝙡𝙚𝙢 देखने को मिलती है। इस 𝙗𝙧𝙤𝙗𝙡𝙚𝙢 में बच्चा अपनी ही मस्ती में खोया रहता है , या अपनी ही दुनिया में खोया रहता है । आप उसको बुलाते हैं । तो वह सुनता ही नहीं। बच्चों में 𝙨𝙥𝙚𝙚𝙘𝙝 𝙙𝙚𝙡𝙖𝙮 होता है । बच्चा बोल नहीं पता है । बच्चोंचों में 𝙘𝙤𝙢𝙢𝙪𝙣𝙞𝙘𝙖𝙩𝙞𝙤𝙣 में 𝙥𝙧𝙤𝙗𝙡𝙚𝙢 आती है। बच्चा 𝙖𝙩𝙩𝙚𝙣𝙩𝙞𝙤𝙣 नहीं देता है । इसलिए अपने बच्चों को मोबाइल कम से कम दिखाएं। ताकि बच्चे इस चीज से जो है बचा रहे । अगर आपके बच्चे को भी इस तरह की 𝙥𝙧𝙤𝙗𝙡𝙚𝙢 है । तो आप हमारे 𝙘𝙚𝙣𝙩𝙚𝙧 में आ सकते हैं। यहां पर 𝙛𝙧𝙚𝙚 𝙤𝙛 𝙘𝙤𝙨𝙩 𝙖𝙨𝙨𝙚𝙨𝙨𝙢𝙚𝙣𝙩 की जाती है । जो की 𝙤𝙣𝙡𝙞𝙣𝙚 भी होती है । और 𝙤𝙛𝙛𝙡𝙞𝙣𝙚 भी होती है। आप घर बैठे भी बच्चे की जो है। 𝙖𝙨𝙨𝙚𝙨𝙨𝙢𝙚𝙣𝙩 करवा सकते हैं। इसके कोई 𝙘𝙝𝙖𝙧𝙜𝙚𝙨 नहीं है।
We hate spam too.