

मेरा पहला बच्चा autistic child है तो क्या मेरा दूसरा बच्चा भी autism ही होगा? जब हमारे घर में पहला बच्चा पैदा होता है और हमे पता चलता है या हम अपने बच्चे में autism के symptoms आसानी से देख पा रहे है, और उसकी therapy करवाने लगते हें तो कभी ना कभी हमारे मन में यह ख्याल जरूर आता है कि पहले बच्चे को तरह अगर हमारा दूसरा बच्चा भी autistic child ही होगा। नहीं ऐसा सोचना बिल्कुल ही गलत होगा। autism एक neurological disorder होता है जिस के चलते बच्चा socialize नहीं हो पाता है। Pregnancy में सही खाना पीना, exercise, योगा, कोई stress ना लेना, ऐसे ही बहुत सारे precautions जो हमे उस टाइम में लेने चाहिए तो हमारा बच्चे के normal होने के chances ज्यादा हो जाते है। बस हमे थोड़ी सावधानियों को अपनाना है।
We hate spam too.