
Autism बच्चे को self help skills कैसे सिखाएं ? ...

Autism बच्चे को self help skills कैसे सिखाएं ? हमने अक्सर देखा होगा या अगर आप खुद एक ऑटिस्म बच्चे के parents है तो आपको हमेशा यह डर रहता है कि कहीं बच्चा खेल खेल में कोई toy मुँह में ना डाल ले। सुसु या पोट्टी बीच में ना करदे, कोई चीज़ ना तोड़ दे या अपने भाई बहनो का hit ना करे। ऐसे ही बहुत सारी बातें होती है जो हमारी daily routine में होती है। ऑटिस्म बच्चे को संभालना बहुत बहुत मुश्किल काम होता है, पर अगर आप चाहे तो थोड़ी सी हिम्मत के साथ आप उसको उस बच्चे के खुद के छोटे छोटे काम, जैसे की खाना खा लेना, अगर सुसु बीच में कर भी दिया है तो अपनी पैंट change कर लेना या milk या पानी खुद से पी लेना। यह जितना आसान बोलने में हो रहा है उससे कई गुना मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं है। जैसे आप जो बच्चे सुसु बीच में करते है तो उनको उनकी पैंट खुद से change करने को बोले, इस काम में आप उनकी help कर, पर उसको इस चीज़ में involve करे। अपने बच्चे का schedule fix करे, के अगर उसने 10:00 clock सुसु किया है और अभी 10:45 या 11:00 am time हुआ है और उसने फिर से सुसु बीच में कर दिया है तो पिछले time के according आप उसको वाशरूम लेकर जाए । शुरु शुरु में बच्चा सुसु कर भी सकता है या ना भी करे। तो उस condition में आपको धैर्य से काम लेना होगा, आपको wait करना पड़ेगा, जब तक के आपका बच्चा सुसु ना करदे। schedule के हिसाब से आप उसको बार बार सुसु के लिए ले कर जाए, तो उसको भी वाशरूम जाने की habit पड़ेगी। कई बच्चे अगर पॉट्टी भी बीच में कर देते है तो कोशिश कीजिये के वह आपनी पॉट्टी खुद से clean करें, शुरु शुरु में उनका हाथ पकड़ कर clean करवाए। बार बार इसी चीज़ को दोहराए। अगर आपका बच्चा चीज़े इधर उधर throw करता है तो वह आरा सामान जो उसने throw किया है, आप उसी से वह सामान उठवाए। ऐसी हि छोटी छोटी चीज़ो से आप आपने बच्चे को self help skill के लिए prepare कर सकते है। इसके साथ साथ आप उसको daily किसी park या garden में जरूर ले कर जाए ।
Subscribe for latest offers & updates
We hate spam too.
