

Autism or Asd के symptoms हर autistic मे अलग - अलग हो सकते है । Autistic child मे ज्यादातर जो issue पाए जाते है वो है sensory issues जिसमे कि कुछ बच्चे हर चीज को smell करेगे कुछ बार बार अपने ears अपने दोनो हाथो से cover कर लेते है कुछ अपनी eyes को लगातार moves करते है या फिर एक जगह टिक टिक लगातार देखते रहते है कुछ बच्चे को अलग अलग कपड़े के texture से problem होती है ऐसे ही और कई issues देखने को मिलते है। Autistic child कभी भी आपको आखों से मिलाकर बात नही करेगा और न ही आपके बुलाने पर response करेगा। अगर उसको कुछ चाहिए होगा तो वह आपके gesture ( इशारा करके बताने ) से बताएगा। अपने आप मे खेलता रहेगा और जो भी सामान हाथ में आयेगा उसकी एक लंबी कतार बनालेगा। एक autistic child अपने खुद के काम करने में भी असमर्थ होता है। इनके सारे काम इनके parents को ही करने पड़ते है। जब तक कि उस autistic बच्चे की therapies न start हो जाए और जब उनकी therapies start हो जाती है। तो वह धीरे धीरे attention & communication करने लग जाते है। फिर धीरे धीरे वह अपने छोटे छोटे काम करना भी start कर देते है।
We hate spam too.