

What is cerebral palsy? Cerebral palsy को हम CP के नाम से भी जानते है। जब बच्चे का जन्म होता है और उसके दिमाग़ तक ऑक्सीजन नहीं पहुँचती और ना हि वह बच्चा रोता है, इसकी body के सारे parts हाथ, पैर और बॉडी अकड़ जाती है। और यह एक तरह की disability बन जाती है जो सारी उम्र रहती है। फिर यह बच्चे अपने guardians और parents के सहारे ही रह जाते है। ऐसे बच्चो को physiotherapy, speech therapy और occupational therapy की जरूरत होती है, जिसकी मदद से ऐसे बच्चे थोड़ा अपने लायक हो जाते है।
We hate spam too.