

SPEECH THERAPY NEAR ME SPEECH THERAPY IN LUDHIANA What is toe walk जब छोटे बच्चे अपना पूरा पैर नीचे नहीं रखते और अपनी एड़ियां उठा कर चलते है उसे हम toe walk कहते हैं छोटे बच्चों में toe walk होना एक आम बात है लेकिन जब बड़े बच्चे toe walk करते है तो वो नॉर्मल नहीं है ये ऑटिज्म के symptoms में से एक बहुत बड़ा सिम्पटम्स है toe walk के अलग अलग कारण हो सकते है जिन में से sensory issues भी आता है How to correct toe walk at home 1. climbing up chair= अगर बच्चा toe walk करता है तो उसे stairs पर ऊपर ले कर जाए और बच्चों को सीढ़ियां ऊपर नीचे चढ़ना सिखाए ये एक्सरसाइज की मदद से आप अपने बच्चे की toe walk को घर पर ही ठीक कर सकते है 2.foot exercise=कभी कभी बच्चों में sensory issues की वजह से भी बच्चे toe walk करते है इसलिए आपको बच्चे को सीधा लिटा कर उनके पैर पर अलग अलग texture के साथ बच्चे के पैरों पर एक्सरसाइज करे ताकि बच्चे को हार्ड ओर सॉफ्ट का पता चले इस में आप scruber भी ले सकते है कोई valvet का कपड़ा ऐसी चीजें इस्तेमाल कर सकते है 3.Take them to the park=बच्चों को शाम को पार्क में ले कर जाए जहां आप बच्चों को नंगे पैर घास पर चलवा सकते है या फिर आप बच्चों को पार्क में जो पत्थर वाला एरिया होता है वहां भी उनको वॉक करवा सकते है ऐसे करने से बच्चों में अगर कोई sensory issues है वो भी ठीक होगा अगर बच्चे को sensory issues hai तो आप ये जरूर ट्राई करे 4.climbing up the chair=अगर बच्चा toe walk करता है तो आप एक चेयर लेकर उस पर बच्चे को चढ़ा कर जंप भी करवा सकते है क्योंकि इस से जब बच्चा जंप करेगा तो बच्चे का पूरा पैर जमीन पर लगेगा और बच्चे को पूरा पैर रखना ही पड़ेगा
We hate spam too.