

SPEECH THERAPY IN LUDHIANA SPEECH THERAPY NEAR ME What is Autism=autism को ASD autism spectrum disorder भी कहा जाता है autism में बच्चों को दूसरों से बात करने में कठनाई महसूस होती है ऑटिज्म बच्चे किसी से ज्यादा बात नहीं करते हो अकेले ही खेलना पसंद करते है ये बच्चे किसी से socialize भी नहीं होते ऑटिज्म बच्चों को किसी भी प्रकार के खिलौने में दिलचस्पी नहीं होती ये बच्चे बहुत ज्यादा हाइपर भी होते है कभी कभी अपनी जिद मनवाने के लिए ये खुद को भी मरते है और दूसरों को भी मरते है कभी कभी खुद को काट भी लेते है Symptoms of autism *No eye contact= autism बच्चे कभी भी eye contact दे कर बात नहीं करते वो इधर उधर ही देखते रहते है जब हम उनसे बात करते है वो कभी भी आँखें नहीं मिलते कभी कभी तो वो हवा में ही बातें करते रहते है *Social smile =autism बच्चे social smile नहीं देते जैसे कि हम जब किसी को देखते है तो हम उनको देख कर smile करते है लेकिन जो ऑटसिम वाले बच्चे होते है वो social smile नहीं करते *Greets nahi karte=autism बच्चे greets नहीं करते जैसे कि hi, hello, sat shree akal, namaste, etc तो autism वाले बच्चों को greets करने का नहीं पता होता है *Game k rules follow nahi karte=autism बच्चे गेम्स के rule नहीं फॉलो करते जब सब बच्चे एक साथ मिल कर खेलते है तो ऑटिज्म बच्चे उस गेम का रूल नहीं फॉलो करेंगे वो अपना एक अलग toy ले कर बैठ जाएंगे और उस से खेलेंगे *Society k rules nahi follow karte=autism bache society के रूल्स भी नहीं फॉलो करते उन्हे नहीं पता होता है कि सोसायटी में कैसे रहना है कैसे behave करना है इन सब बातों का उन्हें नहीं पता होता *Social gesture nahi samjhte=autism बच्चे social gesture नहीं समझते जैसे कि स्कूल में जब कोई बच्चा अपना bag या bottle किसी एक जगह पर रख देता है तो दूसरे बच्चे को पता लग जाता है कि कोई यहां बैठा है ये किसी ओर की जगह है ये एक जेस्चर है लेकिन ऑटिज्म बच्चे को ये जेस्चर नहीं समझ आता *Toe walk=autism बच्चे ज्यादातर toe walk करते है इसके अलग अलग कारण हो सकते है कुछ बच्चों में sensory issues ki vajah से वो toe walk करते है ये भी एक main symptom माना जाता है autism का
We hate spam too.