

SPEECH THERAPY IN LUDHIANA SPEECH THERAPY NEAR ME Sleeping disorder in autistic child नींद की समस्या के क्या प्रभाव होते है अगर आपका बच्चा time से सो नही रहा है तो इसका अर्थ है आप भी सो नही पा रहे आपकी नींद भी उतनी नही पूरी हो रही जितनी आपकी होनी चाहिए ऐसे ही एक अध्यन से पता चला है की autism बच्चो मे नींद की कमी ज्यादा पायी गयी है और जो autism बच्चो के माता पिता होते है वो भी अपनी नींद पूरी नही ले पाते है क्या autism बच्चा कम सोता है-: autistic बच्चे या ASD बच्चे normal बच्चो की तुलना मे कम सोते है ASD बच्चे 50% से 80% बच्चे इस समस्या से जूझ रहे है। Autism बच्चो की नींद का समय कैसे बनाए-: सबसे पहले तो autism बच्चो के parents को चाहिए की वे अपने बच्चो की दिनचर्या बनाए जिसमें उनको अपने बच्चे को समय पर सुलाने मे मदद मिलेगी बच्चे को पालने मे न लेटाकर बिस्तर पर अपने पास लेटाए क्योंकि बच्चा जितना रात मे माता पिता के साथ सुकून से सो सकता है उतना शायद अकेले न सो पाता हो क्योंकि अगर बच्चा छोटा है तो उसको अपने पास ही सुलाए बच्चे को शुभ रात्रि या good night कहना सिखाये ताकि बच्चो को पता चले की अब समय सोने का है बच्चे को कुछ गुनगुना कर हल्के हाथ से उसकी पीठ थपथपाए या उसके बालों को सेहलाते रहे ऐसे बच्चा सो जायेगा समय पर न सोने के कारण-: अगर आपका बच्चा hyperactive है तो आपका बच्चा समय पर नही सोयेगा क्योंकि आपने उसकी routine नही बनाई। बच्चा phone या tv ज्यादा देखता है तब भी बच्चा समय पर नही सोयेगा यही कुछ कारण है autstic बच्चो का कम सोना।
We hate spam too.