

Speech Therapist In Jalandhar Speech Therapy In Jalandhar Best Speech Therapist In Jalandhar best Speech Therapy In Jalandhar autism treatment in Jalandhar best autism Centre in Jalandhar At what age does autism peak? Autism किस उम्र में चरम पर होता है? एक Autism बच्चे का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। शुरूआती उम्र में ही अगर आप एक ऑटिस्म बच्चे का ख्याल सही ढंग से कर लेते है तो संभव है कि इसके लक्षण ना बड़े किन्तु अगर आप इसे अनदेखा कर देते हें तो बच्चे की 2 से 3 उम्र में ही यह अपनी चरम सीमा पर पहुँच जाता है। उनका व्यवहार दोहराने (repetitive) होने लगता है, अपनी बात को बोलना या किसी की बात समझना उनके लिए बहुत मुश्किल होता है। किसी के साथ घुलने मिलने में असमक्ष होने लगते है। अपनी दुनिया में खोए रहना, किसी से बात ना करना, गोल गोल चीज़ो को देखते रहना, clock देखते रहना, toe walking करना, hand flapping करना, ये कुछ लक्षण है जो हम एक ऑटिस्म बच्चे में आम तोर पर देखते है। जितनी जल्दी आप उसका उपचार करवाते हें उतना ही एक autism बच्चे की लोफे आप आसान बना सकते है
We hate spam too.