

Speech Therapist In Amritsar Speech Therapy In Amritsar Best Speech Therapist In Amritsar best Speech Therapy In Amritsar autism treatment in Amritsar best autism center in Amritsar What type of therapy is best for autism? Autism बच्चे के लिए कौन सी therapy सही होती है? जब किसी बच्चे का autism diagnosis होता है तो बहुत सारे parents को लगता है कि उसकी speech therapy करवा देते हें इसी से बच्चा ठीक हो जायेगा। पर ऐसा नहीं होता है, autism diagnosis होने के बाद सबसे पहले उस बच्चे को जरूरत होता है वह therapies होती है, पहली तो CBT जिसे हम cognitive behavioral therapy कहते है और दूसरी होती है ABA जिसे हम applied behavioral therapy कहते है। ABA/CBT therapies में बच्चे में जो जो भी behavioral problems होती है, उनको किसी भी therapist द्वारा assess करने के बाद उसके उस behavior पे कम किया जाता है। autism बच्चे को जब उसके parents therapy centre में लेकर जाते है तो उनका सबसे उनका concern यही होता है के उनके बच्चे की speech therapy करवाई जाए, पर उनको इस बात का नहीं पता होता के जब तक बच्चा देखेगा नहीं, सुनेगा नहीं तो समझेगा कैसे और बोलेगा कैसे? यह सब इतना आसान नहीं होता है, सबसे पहले बच्चे की sitting पे कम किया जाता है। उसके eye contact को improve किया जाता है। उसकी cognitive skill पे काम किया जाता है। CBT और ABA therapies के साथ साथ बच्चे की OT यानी की occupational therapy भी होती है I
We hate spam too.