

#occupationaltherapy #speechtherapy #speechandlanguagetherapy #speechlanguagetherapy #autismtherapy #specialneedseducation #childrenwithdisabilities #autismcenterinludhiana #speechtherapyinludhiana #cbttherapy #abatherapy #behavioraltherapy #adhdtreatment #hopecentre #ludhiana #punjab Can too much tv cause speech delay? कई बार हम अपने काम में इतना busy हो जाते है कि हम अपने रोते बच्चों को चुप करवाने के लिए उसको TV देखने के लिए बैठा देते है। एक time के लिए अगर हमारा बच्चा चुप कर जाता है तो हम हर बार उसको चुप करवाने के लिए TV के सामने बैठा देते है। जिसका सीधा असर उसकी EYES के साथ साथ उसके mind पर भी पड़ता है। जिस वजह से बच्चे की speech delay हो जाती है। क्यूंकि जब हम बच्चे को TV के सामने बैठा देते हें तो इस कंडीशन में बच्चा one way communication को सुनता है, TV में दिखाई जाने वाली सारी चीज़ो को, actions को, dialogues को observe करता है और उसे अपने mind में बैठा लेता है। पर उन words को कहाँ और कैसे use करना है यह बात वह समझ नहीं पाता है। TV के one side communication के कारण बच्चा कुछ बोलता नहीं ऐसे धीरे धीरे उसकी speech delay होती जाती है।
We hate spam too.