

Hope Centre- for Speech Therapy & Autism in Jalandhar मेरा बच्चा 3 साल का था तब वह जोर-जोर से चलता था जिद करता था हमारी किसी भी बात को नहीं सुनता था हमें मरता था इधर-उधर भगत था एक जगह पर टिककर बैठ नहीं पता था अपना आई कांटेक्ट नहीं बनाता था मैं अपने बच्चों से बहुत परेशान हो गई थी कि मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि मेरे बच्चे को क्या हो गया हरकतें दिन भर दिन बढ़ती ही जा रही थी अपने आप को नोचता था वह अपने हाथों से ही खेलता रहता था किसी के साथ मिक्सअप नहीं होता था और वह खाना भी नहीं खाता था लाइट्स को देखता रहता था fan को घूमते हुए देखा था मैं अपने बच्चों को देखकर बहुत परेशान थी घर वाले भी मुझे परेशान करते थे तूने कैसा बच्चा पैदा किया एक दिन मेरे घर में मेरी फ्रेंड आई उसने मेरे बच्चे को बुलाया हेलो करने के लिए बोला तब मेरे बच्चे ने आगे से कोई भी रिस्पांस नहीं दिया वह आगे से चिल्लाने लगा इधर-उधर भागने लगा तब उसने देखा कि आप अपने बच्चों को डॉक्टर को दिखाओ मेरे पड़ोस में भी एक ऐसा बच्चा था जो था ऐसे ही करता था इधर-उधर भगत था एक जगह पर ठीक कर नहीं बैठता था जोर-जोर से चिल्लाता था उसे बच्चे ko थेरेपी centre में डाला था जहां पर उसकी थेरेपी करवाते थेबच्चे के बिहेवियर में बहुत सारे चेंज आए आप भी अपने बच्चों को डॉक्टर को दिखाओ फिर मैं अपने बच्चों को डॉक्टर को दिखाया डॉक्टर ने बोला कि आपका बच्चा autism है इसे therapy की जरूरत है फिर मैं गूगल में सर्च किया जहां hope सेंटर जालंधर स्पीच थेरेपी एंड ऑटिज्म आया मैंने उनसे कांटेक्ट किया उन्होंने बोला कि आप अपने बच्चे को लेकर centre आए फिर मैं अपने bacha को लेकर होप सेंटर में गई उन्होंने मेरे बच्चे की असेसमेंट की जो वहां पर फ्री ऑफ कास्ट की जाती है फिर मैं अपने बच्चों को वहां पर भेजना शुरू कर दिया फिर धीरे-धीरे मेरे बच्चे में बैठना शुरू किया फिर उसका चिल्लाना काम हुआ मुझे मेरे बच्चे में धीरे-धीरे काफी बदलाव देखने को मिले उसने बैठना शुरू कर दिया था उसका चिड़चिड़ापन कम हो गया था 3 महीने बाद उसने खाना खाना शुरू कर दिया था सबसे पहले उसने प्रार्थी खाने शुरू की धीरे-धीरे सब्जी के साथ रोटी खाने शुरू कर दी थी मेरा बच्चा स्कूल जाने के लायक हो गया था पहले मेरे बच्चे को स्कूल में कोई एडमिशन नहीं देता था अब मेरे बच्चे ने स्कूल जाना शुरू किया मेरा बच्चा स्कूल में बच्चों के साथ खेलते भी हैबच्चों के साथ बैठकर खाना खाता है मुझे मेरे बच्चे में काफी इंप्रूवमेंट देखने को मिली मैं होप सेंट्रल जालंधर का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मेरे बच्चे को स्कूल जाने के लायक बनाया अब मेरा बच्चा स्कूल जाता है मैं 1 साल 6 महीने थेरेपी ली जिसमें मेरे बच्चे में काफी हद तक सुधार हुआ CONTACT :- 97799 95691 G-MAIL :- hopespeechtherapyanda@gmail.com WEBSITE :- www.hopespeechtherapyandautism.com ADDRESS :- Building No Gate No.577, opp. Vardan Hospital, near Bus Stand, Mota Singh Nagar, Jalandhar, Punjab 144022
We hate spam too.