

Hope centre-for Speech therapy and Autism In Jalandhar Autism haircut क्यों नहीं करवाते. क्या यह एक sensory problem है ? बहुत सारे Autistic बच्चे अपना haircut नहीं करवाते हैं बच्चे बहुत ज्यादा डरते हैं चीखते हैं चिल्लाते हैं उसे जगह से दूर भाग जाते हैं parents बच्चों को कोई candy कोई toy यह सब चीज देकर भी haircut करवाने की कोशिश करते हैं लेकिन बच्चा फिर भी comfortable नहीं हो पता है और वह बहुत ज्यादा गंदा behaviour शो करता है अब इसमें होता क्या है l यह एक sensory issue है जिसमें हमारी तीन senses involved होते हैं visual, Auditory, और Touch इन तीन senses के कारण हमारे बच्चे को haircut मैं problem आती है हम यह चीज understand नहीं कर पाते हैं जैसे कि आपने notice भी कियाहोगा बच्चा trimmer से डरता है trimmer की vibration जब होती है कुछ बच्चे उसे vibration से ही डर जाते हैं उसको देखते हैं और जैसे ही वह टच होता है बच्चों के बालों के साथ तो बच्चे चिल्लाना शुरू कर देते हैं हमें समझ में नहीं आता कि बच्चा ऐसा क्यों कर रहा है क्योंकि यह चीज हमें पता ही नहीं है बच्चा trimmer को देख रहा है बच्चा तब भी ज्यादा react नहीं करता है जब बच्चे को उसकी आवाज सुनाई देती है और जब वह बच्चों के साथ टच होता है उसकी vibration को फील करता है तो बच्चा रोना शुरू कर देता है अब इसमें हमें करना क्या चाहिए बच्चों को पहले trimmer के साथ comfortable करना चाहिए बच्चा trimmer को देख उसके साथ comfortable हो जाए trimy का टच लेने लगे उसके बाद हमें बच्चों के haircut पर आना चाहिए वरना बच्चा कभी भी comfortable नहीं होगा और वह हमेशा ही haircut करते टाइम problem करेगा। CONTACT :- 97799-95691 G-MAIL :- hopespeechtherapyanda@gmail.com WEBSITE :- www.hopespeechtherapyandautism.com ADDRESS :- Building No Gate No. 577, opp. Vardan Hospital, near bus stand. Mota singh nagar, Jalandhar, Punjab 14402 .
We hate spam too.