

#autism treatment in Ludhiana #autism treatment in Jalandhar #autism centre in Ludhiana #autism centre in jalandhar #speech therapy in Ludhiana #speech therapy in Jalandhar आपने autism के बारे में कभी ना कभी तो सुना ही होगा या यह भी हो सकता है कि न भी सुना हो। तो आज हम आपको Autism के बारे में बहुत ही simple way में बताएंगे। autism एक तरह की different ability है जिसके चलते बच्चे ज्यादातर अकेले रहना पसंद करते है।अकेले खेलना पसंद करते हें। अपने मन की बात किसी से भी कहने से डरते है। किसी से eye contact नही कर पाता है। अपनी ही दुनिया में खोये रहते है। इनके आस पास कुछ भी हो जाए इनको कोई फरक नहीं पड़ता है। autism के चलते बच्चे में behavior को लेकर काफी issues होते हें। किसी की कोई भी बात का इन पर कोई असर नहीं हो पाता है। autism होने क बहुत सारे reason हो सकते है। यह एक तरह का neurological disoder होता है जिस से के बच्चा अपने age क according बड़ा तो होता जाता है पट दिमागी तोर पर पीछे रह जाता है। वह दूसरे को देख कर या यह कह सकते है कि copy करके अगर कोई काम करता है तो उस काम का concept क्या है यह बात वह नहीं समझ पाता । वह किसी से भी किसी भी तरह का communicate नहीं कर पाता है।
We hate spam too.