

#autism treatment in Ludhiana #autism treatment in Jalandhar #autism center in Ludhiana #autism center in Jalandhar #speech therapy in Ludhiana #speech therapy in Jalandhar अगर हम Autism को सरल भाषा में explain करना चाहे तो इतना हि कह सकते हें कि जब एक बच्चे को किसी दूसरे से communicate करने में या दूसरे को समझने में दिक्कत होती है।Autism की वजह से ही autistic बच्चे gestures और touch का ज्यादा इस्तेमाल करते हें क्यूंकि उनको जो चाहिये वह बोल कर बता पाने में आसमार्थ होते है। एक तरह से सब कुछ उनके लिए new ही होता है, जिसको देखने की चाह मे autistic बच्चे उस चीज़ को touch करते हें, smell करते हें । autistic बच्चे अपने फेस के expression दुसरो क साथ share नहीं कर् पाते है। वह अपनी और घर की चीज़ों को इकठा करके उसकी एक लम्बी सी line बनाना पसंद करते है। उनका behavior भी अलग ही होता है।
We hate spam too.