

AUTISM AND FOOD Autism बच्चो में किसी स्पैशल डाइट से या उनकी डाइट में किसी स्पैशल चीज को एड करदेने से या उनकी डाइट में से किसी चीज को निकाल देने से improvement होगा या नहीं चलिए आज हम ऑटिज्म बच्चो के खाने पीने के बारे में बात करेंगे तो सबसे पहले हम बात करेंगे Autism: Autism एक डिसोडर हैं जो आज कल बच्चो में ज्यादा से ज्यादा दिखने को मिलता हैं ऑटिज्म बच्चे बोहोत हाइपर होते हैं ये आवाज देने पर response नही करते इनको अकेले खेलना पसंद होता हैं ये जल्दी से socialize नही होते Dietary problem in autism children: ऑटिज्म बच्चो को कुछ ही तरह का specific खाना पसंद होता हैं ये नई नई चीजों को dislike करते हैं या फिर try ही नही करते इन बच्चो को पैकेड फूड भी same कम्पनी या same ब्रांड का पसंद होता हैं ये बच्चे चाहते हैं के उनका फेवरेट फूड same time पर same place पर उनकी सेम रूटीन के साथ खाए Sensory food issue: Autism बच्चो को food से यानी खाने पीने से सेंसरी इश्यू हो सकते हैं इन बच्चो को फूड का कलर केसा हैं फूड का texture केसा हैं या फूड की स्मेल कैसी हैं इन सब चीजों से सेंसरी इश्यू हो सकता हैं कब घर में खाना खाया जाता हैं उस टाइम पर जो sounds होते हैं जो एक्टिविटीज होती हैं लोग एक दूसरे से बाते करते हैं इन सब चीजों से भी बच्चो को सेंसरी इश्यू हो सकते हैं Quantity: इन बच्चो को कम क्वांटिटी में खाना पसन्द होता हैं ये specific quantity में खाना नही खा पाते क्योंकि इनको इनको पेट से संबंधित बोहोत सारी प्रॉब्लम्स होता है जैसे ब्लोटिंग, कब्ज, एसिडिटी Food allergy: इन बच्चो में स्पेसिफिक फूड की वजह से फूड एलर्जी हो सकती है क्युकी ये बच्चे ऑटिज्म के कारण कई तरह की दवाई खा रहे होते हैं इस से इनको खाने पीने में परेशानी आती हैं इनकी वजह से कई बच्चे ज्यादा weight gain कर लेते हैं जिसको obesity बोलते हैं या कई बच्चे sufficient quantity में weight gain नही कर पाते जिनको अंडर वेट बोलते हैं
We hate spam too.